कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक शख्स के साथ एम्बुलेंस चालकों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। घटना गोसलपुर थाना क्षेत्र के बरनू तिराहे के पास की है। जहां कार सवार को ओवरटेक कर एम्बुलेंस चालकों ने रोका और एक सोने की चेन और 22 हजार रुपये नगद छीन कर फ़रार हो गए। वारदात के बाद पीड़ित किसी तरह थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।

READ MORE: अजब-गजबः न्यायालय में भी फर्जीवाड़ा, दस्तावेज किसी और के, कोर्ट में खड़े कोई और हो रहा, ऐसे खुला राज

जानकारी के मुताबिक संजीवनी नगर निवासी प्रमोद कुर्मी के साथ एम्बुलेंस चालकों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी मेडिकल कॉलेज में ही एम्बुलेंस चलाते हैं। पीड़ित शख्स अपनी कार से सिहोरा से होली मनाकर जबलपुर लौट रहा था। तभी बीच रास्ते में एम्बुलेंस से ओवरटेक कर आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है। 

दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार 

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और कुछ ही घंटों में दो आरोपियों मुकेश गोस्वामी और चेतन राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, उनका एक साथी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। आरोपी मेडिकल कॉलेज के एक ठेकेदार की एम्बुलेंस चलाते हैं। बताया जा रहा है कि रविवार रात तीनों एक मरीज को छोड़ने के लिए जबलपुर से गोसलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव गए थे। फिलहाल, लूट में शामिल तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H