समीर शेख,बड़वानी। कोरोना कर्फ्यू के बीच बड़वानी थाना अंतर्गत धाबा बावड़ी में दिनदहाड़े एक किसान से लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां दो बाइक सवार 4 बदमाशों ने किसान से नकदी सहित बाइक लूटकर रफू चक्कर हो गए. किसान की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश कर रही है.

जानकारी के अनुसार ग्राम चिखलिया के किसान जगदीश सत्य सब्जी बेचने के लिए बड़वानी मंडी आ रहे थे तभी ग्राम धाबा बावड़ी के पलसूद के पास दो मोटरसाइिकल पर सवार चार बदमाशों ने उनके सामने अपनी बाइक अड़ा दी. बाइक अड़ाते ही किसान गिर गया, लुटेरे उनके जेब से 200 रुपए छीनकर उनकी बाइकभी ले उड़े.

पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश

लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस अज्ञात के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. थाना प्रभारी बड़वानी राजेश यादव ने बताया कि पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Read More : लगातार हो रही गैंगवार के बाद मुरैना एसपी हटाए गए, इन्हें दी गई जिम्मेदारी

पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण रोकने कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. कोरोना का पालन कराने चौक चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात है. इसके बाद भी अपराधियों को हौसले बुलंद है. दिनदहाड़े किसान से लूट की घटना से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गया है.

Read More : महाराष्ट्र के दो व्यापारियों को लूटने वाले 7 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 23 हजार नकदी सहित लूटी कार बरामद