इंद्पाल सिंह, नर्मदापुरम। बानापुरा स्थित बॉसपानी बीट के जंगल में एक बाघ का सड़ा-गला शव मिला है. बाघ के 3 नाखून और 4 दांत गायब होने से शिकार की आशंका जताई जा रही. मामले की सूचना मिलते सीसीएफ अशोक कुमार सहित प्रभारी डीएफओ घटनास्थल पर पहुंचे.

घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड की टीम ने भी खोजबीन की. इस दौरान टीम घटनास्थल से कुछ दूरी पर बने एक घर में पहुंची, लेकिन वहां भी टीम को कुछ नहीं मिला. जिसके बाद घटनास्थल पर डॉक्टरों की टीम ने बाघ के शव का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम के बाद बासपानी के जंगल में ही अधिकारियों की मौजूदगी में बाघ के शव का अंतिम संस्कार किया गया.

सीसएफ अशोक कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम में प्रथम दृष्टया बाघ की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन बाघ की मौत यहां पर नहीं हुई है. घटनास्थल कोई ओर है. यहां इसे लाकर झाड़ियों मे छुपाया गया है. हालांकि, कुछ जांच अभी बाकी है.

बाघ का पोस्टमार्टम करने वाले डॉ. प्रशांत देशमुख ने बताया कि बाघ का शव 5-6 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है. मौत का कारण स्पष्ट नहीं है, क्योंकि बाघ का शव सड़ने लगा था. हालांकि, बाघ के 3 नाखून और 4 बड़े दांत नहीं है, जिसके चलते शव के कुछ भागों के सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए लेब भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m