रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के धरमपुरी में आज श्री बिल्वामृतेश्वर महादेव जागीरदार महाराज की राजसी सवारी परंपरागत रूप से निकाली गई. जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। करीब 145 वर्ष प्राचीन व पुराने श्री बिल्वामृतेश्वर महादेव जागीरदार महाराज का रजत मुकुट सुसज्जित रथ पर विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देने के लिए राजसी सवारी के रूप में नगर भ्रमण पर निकलें।जिनका रास्ते भर भक्तों ने पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। 

READ MORE: छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय पहुंचे छतरपुर, बागेश्वर धाम में बालाजी सरकार के किए दर्शन, साथ में डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी रहे मौजूद   

सवारी में बेड बाजे, ढोल, नगाड़े, आदिवासी नृत्य दल, भूतों की टोलियां और चलित झांकियां सहित देशभर से कई आकर्षण शामिल हुए। वहीं श्रद्धालुओं के स्वागत सत्कार के लिए रास्ते भर नगरवासियों ने निशुल्क खान-पान के स्टाल भी लगाए गए। बता दें कि श्री बिल्वामृतेश्वर महादेव जी का पूजन अर्चन व आरती की एवं पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद सवारी की शुरुआत हुई। राजसी सवारी को लेकर प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम कर रखें थे। ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है, साथ ही भारी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई। वहीं जिले के अधिकारी भी पूरा समय नजर बनाए रखे ।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H