शिखिल ब्यौहार, भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत इस बार ग्वालियर में अपनी दीपावली मनाएंगे। अखिल भारतीय स्तर की चार दिवसीय बैठक मध्य प्रदेश के ग्वालियर में होनी है। यहां 31 अक्टूबर से लगातार 04 दिनों तक संघ का महामंथन होगा, जिसमें संघ कार्यवाह दत्तात्रय हौसबोले समेत सभी वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इस दौरान संघ पाठ्यक्रम पर भी विचार मंथन होगा। वहीं 4 नवंबर को बैठक का समापन होगा।
उपस्थित रहेंगे ये लोग
डॉ. मोहन भागवत के साथ संघ के कार्यवाह दत्तात्रय हौसबोले और अखिल भारतीय टोली के सभी सदस्य भी पूरे समय उपस्थित रहेंगे। आरएसएस की दीपावली बैठक के नाम से हर वर्ष होने वाली इस बैठक के लिए इस बार ग्वालियर को चुना गया है। इस बैठक में संघ परिवार की आगामी रणनीति और पाठ्यक्रमों में संभावित बदलावों पर व्यापक चर्चा होगी।
READ MORE: PCC की सूची पर जीतू पटवारी का बड़ा बयान, लिस्ट आने का बता दिया टाइम, टीम में 190 नेताओं को मिलेगी जगह, इतनी महिलाओं की एंट्री
इस बैठक में भारतीय किसान संघ, भारतीय मजदूर संघ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विश्व हिंदू परिषद सहित संघ से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। यह बैठक सरस्वती शिशु मंदिर केदारपुर परिसर में होगी, इसमें देश के प्रांत प्रचारक भी शामिल होंगे। इस दौरान कई प्रस्ताव पर भी मंथन होगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m