अजयारविंद नामदेव, शहडोल। स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर शहडोल की RTO सड़क पर उतरकर स्कूली बस, वैन, मैजिक और ऑटो की सघन चेकिंग की। ओवरलोड वाहन, न फर्स्ट एड किट, न फायर सिलेंडर और अधूरे दस्तावेज, तुरंत कार्रवाईकी। गाड़ियां जब्त कर चालान बनाया। जब देखा कि गाड़ियों में मासूम बच्चे बैठे हैं, तो अफसर ने बच्चों को सरकारी गाड़ी से छुड़वाया और खुद एक जब्त कंडम वाहन में बैठकर 30 किमी दूर ऑफिस लौटीं। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
निरीक्षण के दौरान लापरवाही हुई उजागर
जिले में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) अनपा खान स्कूली वाहनों की अनियमितताओं को लेकर अचानक सड़क पर उतरकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई हैरान करने वाली लापरवाही उजागर हुईं। इस दौरान पाया गया कि कई स्कूल बसें, वैन, मैजिक और ऑटो नियमों की खुली अनदेखी करते हुए चल रहे थे। कहीं वाहनों में तय क्षमता से अधिक बच्चे भरे गए थे, तो कहीं फर्स्ट एड किट और अग्निशमन यंत्र तक नहीं मिले।
थाना परिसर में खुदकुशी का मामलाः सुसाइड नोट आया सामने, मृतक युवक ने पुलिस पर प्रताड़ना का किया जिक्र
चालान काटे और कई गाड़ियों को जब्त किया
कई ड्राइवरों के पास आवश्यक दस्तावेज भी अधूरे या अनुपस्थित पाए गए। इन सब खामियों को गंभीरता से लेते हुए RTO ने ऐसे वाहनों पर सख्त कार्रवाई करते हुए चालान काटे और कई गाड़ियों को मौके पर ही जब्त कर लिया। RTO अनपा खान ने बच्चों को खुद की सरकारी वाहन से उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाया, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो।
Today Weather Alert: आधे प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों के लोग रहें सावधान…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें