हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवाय में आज फिर हंगामा हो गया। इसी कड़ी में ऑपरेशन थिएटर (OT) में नर्सिंग ऑफिसर सुनील मेवाड़ के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। डॉक्टर प्रवीण मिश्रा और डॉक्टर हेमंत पर इस घटना में शामिल होने का आरोप है। इस घटना के विरोध में नर्सिंग स्टाफ ने OT में काम करने से इनकार कर दिया है, जिससे अस्पताल के OT का पूरा काम ठप हो गया है। OT स्टाफ और नर्स एसोसिएशन ने इस मामले को लेकर काम बंद हड़ताल शुरू कर दी है और अस्पताल अधीक्षक से उचित कार्रवाई की मांग की है।

मस्जिद के पास चली गोलीः जुए के पार्किंग को लेकर झोंका फायर, बदमाश अरशद बब्बा ने चलाई गोली

इस पूरे मामले में अस्पताल के अधीक्षक अशोक यादव ने दोनों ही पक्षों को बिठाकर समझाइश दी। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ और नर्सिंग ऑफिसर फिर से अपने काम पर वापस लौटे। इसके साथ ही अस्पताल प्रशासन ने दोनों ही पक्षों को हिदायत दी है कि आगे इस तरह की गलतियां सामने ना आए।

लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी पर कसा तंजः मार्शल आर्ट्स वाले वीडियो को लेकर X पर किया पोस्ट,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m