कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक प्रेमी जोड़े ने लव मैरिज के बाद अपनी जान को खतरे की आशंका जताते हुए एसपी ऑफिस पहुंचकर सुरक्षा की मांग की, लेकिन वहां उनके परिवार वाले भी पहुंच गए और जमकर बवाल मच गया। एसपी ऑफिस के गेट पर दोनों परिवारों के बीच भिड़ंत हो गई, सड़क पर हंगामा फैल गया।  

प्रेमी जोड़े ने हाल ही में आर्य समाज मन्दिर में शादी कर ली थी

दरअसल ग्वालियर के एक प्रेमी जोड़े ने हाल ही में आर्य समाज मन्दिर में शादी कर ली थी। शादी के बाद दोनों अपनी सुरक्षा को लेकर डरे हुए थे, क्योंकि दोनों परिवार इस रिश्ते के खिलाफ थे। मंगलवार को दोनों हाथ थामे हुए एसपी ऑफिस पहुंचे और जनसुनवाई में अपनी गुहार लगाई। लेकिन जैसे ही परिवार वालों को इसकी भनक लगी, वे भी मौके पर पहुंच गए। एसपी ऑफिस के बाहर सड़क पर दोनों परिवारों के बीच जमकर हंगामा हो गया। चीखने-चिल्लाने, धक्का-मुक्की और गाली-गलौज का दौर चला।  प्रेमी जोड़े का आरोप है कि लड़की के परिवार वाले उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

एसपी ऑफिस के गेट पर भिड़े दो परिवार

एसपी ऑफिस के गेट पर भिड़े दो परिवारों ने देखते ही देखते पूरे इलाके में तनाव फैला दिया। सड़क पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई, और आसपास के लोग जमा हो गए। इस घटना ने एक बार फिर समाज में लव मैरिज को लेकर चल रही बहस को हवा दे दी है। 

READ MORE: भतीजे ने की चाची की हत्या: पूजा के दौरान कुल्हाड़ी से वार कर उतारा मौत के घाट, खून से सना मंदिर

हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स तैनात हो गई। एसपी के निर्देश पर दोनों परिवारों को समझाइश दी गई। एडिशनल एसपी ने बताया कि प्रेमी जोड़े को संबंधित थाने पर भेजा गया है, जहां परिवार वालों को बुलाकर बातचीत कराई जाएगी। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जोड़े की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी, और यदि कोई धमकी साबित हुई तो सख्त कार्रवाई होगी। मामला शांत हो गया, लेकिन तनाव अभी बरकरार है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H