शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के जेपी अस्पताल में गुरुवार देर शाम उस वक्त तनातनी की स्थिति बन गई जब, एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों और समर्थकों ने जमकर हंगामा कर दिया। करीब 50 से 60 लोगों की भीड़ अस्पताल में घुस गई और डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर परिसर में जमकर हंगामा किया। हालात ऐसे बन गए कि मौके पर चार थानों की पुलिस बुलानी पड़ी।  

मरीज को सांस लेने में हो रही थी तकलीफ

गुरुवार शाम को करोंद निवासी 50 वर्षीय मंजूर को परिजन जेपी अस्पताल लेकर पहुंचे। मरीज को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने मरीज को फौरन ऑक्सीजन सपोर्ट दिया। लेकिन इस दौरान लगातार मरीज की पल्स ड्रॉप होने लगी। डॉक्टरों ने स्थिति को संभालने की पूरी कोशिश की, लेकिन तबीयत ज्यादा बिगड़ने से मंजूर की मौत हो गई।  

हॉस्प्टिल में 50 से ज्यादा लोगों की हो गई भीड़ इकट्ठा

मौत की खबर जैसे ही परिजनों को लगी उनका गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। देखते ही देखते हॉस्प्टिल में 50 से ज्यादा लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसने डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को घेर लिया। हालात बिगड़ने पर अस्पताल में तैनात महिला कर्मचारियों को आईसीयू में छिपकर जान बचानी पड़ी। स्थिति बिगड़ते देख अस्पताल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर चार थानों की फोर्स ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H