कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। कलेक्टर की जनसुनवाई में एक युवक और तहसीलदार के बीच झूमा झटकी के बाद विवाद हो गया।मामला अवैध कॉलोनी की शिकायत से जुड़ा है। हंगामा और विवाद करने वाले युवक को तहसीलदार की शिकायत पर पुलिस ने हिरासत में लिया है वहीं ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

अवैध कॉलोनी के निर्माण पर कार्रवाई की शिकायत

दरअसल ग्वालियर के मुरार इलाके में रहने वाले मिथुन परिहार ग्वालियर कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे थे उनके द्वारा मुरार क्षेत्र में आने वाले गांव करीगवां में अवैध कॉलोनी के निर्माण पर कार्रवाई की शिकायत की गई, लेकिन इस दौरान मुरार क्षेत्र की एक महिला प्रशासनिक अधिकारी पर आरोप है कि उनके द्वारा मिथुन परिहार से अभद्रता की गई, जिससे नाराज होकर मिथुन परिहार ने कलेक्टर जनसुनवाई में हंगामा शुरू कर दिया। उसने चीख चीख कर जनसुनवाई में कहा कि उसके द्वारा बीते 3 साल पहले 14 मार्च 2023 को अवैध कॉलोनी की शिकायत की थी लेकिन तब से अब तक हर शिकायत और हर जनसुनवाई में कार्रवाई का आश्वासन दिया जाता रहा।लेकिन कार्रवाई नही की जा रही है।

MP में बारिश बनी मुसीबतः स्कूल जाने निकले भाई बहन बहे, लोगों ने किसी तरह दोनों को बचाया

मोबाइल से अधिकारियों की रिकॉर्डिंग करने लगा

इस दौरान सिटी सेंटर तहसीलदार कुलदीप दुबे उसे समझाने के लिए पहुंचे। युवक प्रशासनिक अमले की लचर कार्य प्रणाली के खिलाफ आग बबूला था और मोबाइल से अधिकारियों की रिकॉर्डिंग करने लगा, इसी बीच सिटी सेंटर तहसीलदार कुलदीप दुबे ने अपना आपा खो दिया और उन्होंने शिकायतकर्ता मिथुन परिहार को पकड़कर जमीन की ओर धकेल दिया, लगभग 20 से 25 सेकेंड तक दोनों के बीच धक्का मुक्की चलती रही, जनसुनवाई में आम लोगों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी यह सब तमाशा देखते रहे। मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों ने युवक को पकड़ा और अधिकारीयो के निर्देश पर यूनिवर्सिटी थाना पुलिस के हवाले कर दिया।

बड़ा हादसा टलाः बारिश से डिंडोरी में स्कूल का छज्जा भरभराकर गिरा, राजगढ़ के स्कूलों में छुट्टी, आष्टा में प्राचार्य

हर जनसुनवाई में सिर्फ कार्रवाई का आश्वासन मिला

तहसीलदार की शिकायत पर पुलिस मिथुन परिहार के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी में है वही मिथुन ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से गुहार लगाई है कि वह अवैध कॉलोनी के खिलाफ कई सालों से शिकायत कर रहा है लेकिन प्रशासनिक अमले ने कोई कार्रवाई नहीं कि, जब परेशान होकर अपनी बात रखी तो उल्टा आरोपी बनाकर थाने में पहुंचा दिया। मामले में ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान का कहना है कि किसी भी शिकायतकर्ता को अपनी शिकायत करने का पूरा अधिकार है लेकिन उसका तरीका सही होना चाहिए जो भी घटनाक्रम हुआ उसकी जांच की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H