कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर नगर निगम परिषद में आयोजित बजट संशोधन बैठक हंगामा के चलते मंगलवार तक के लिए स्थगित हो गई। जल विहार में दोपहर तीन बजे नगर निगम परिषद की बजट संशोधन चर्चा बैठक शुरू हुई। बैठक में पार्षद महापौर और सभापति की मौलिक निधि बढ़ाने के मुद्दे पर चर्चा हुई। भाजपा पार्षदों ने पार्षदों की मौलिक निधि 45 लाख से बढ़कर एक करोड़ 15 लाख रुपए करने की मांग की थी। जिस पर MIC ने मोहर लगा दी, साथ ही MIC ने बजट में महापौर की निधि 5 करोड़ से बढ़कर 8 करोड़ रखने का प्रस्ताव था। सभापति की मौलिक निधि 6 करोड़ रुपए का प्रस्ताव था।

मौलिक निधि 8 करोड़ करने के प्रस्ताव का विरोध

भाजपा ने महापौर की मौलिक निधि 8 करोड़ करने के प्रस्ताव का विरोध किया और कहा कि आज देश में सांसदों की मौलिक निधि भी 5 करोड़ रुपए हैं। ऐसे में महापौर की मौलिक निधि 8 करोड़ करना गलत है। बैठक के दौरान सभापति ने जब मौलिक निधि बढ़ाने पर वोटिंग के लिए मत मांगा तो भारी हंगामा शुरू हो गया। लगातार तीन बार पांच-पांच मिनट के लिए बैठक को स्थगित करना पड़ा। जब चौथी बार बैठक शुरू हुई तो फिर मौलिक निधि को लेकर हंगामा खड़ा हो गया और पार्षदों ने सभापति की आसंदी घेर ली, ऐसे में सभापति ने बैठक को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H