कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गुरुवार को नगर निगम की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। बीजेपी पार्षद द्वारा बुलाई गई अभियाचित बैठक में हंगमा हुआ और सत्ता पक्ष के कांग्रेसी पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। दरअसल ग्वालियर नगर निगम परिषद में विपक्षी भाजपा द्वारा अभियाचित बैठक बुलाई गई थी। बैठक में एजेंडे के बिंदुओं पर चर्चा शुरू हुई, लेकिन कांग्रेस पार्षद अपने भी कुछ बिन्दु चर्चा में शामिल करना चाहते थे, BJP पार्षदों ने इसे नियम विरुद्ध बताते हुए विरोध किया। इसी पर कांग्रेस BJP पार्षदों में भारी बवाल हो गया। सत्ताधारी कांग्रेस पार्षदों और MIC सदस्य ने BJP नेताओ पर काम मे अड़ंगा डालने का आरोप लगाया, और फिर बैठक का बहिष्कार कर सदन से वॉक आउट कर दिया।  

READ MORE: इंदौर में एडिशनल डीसीपी का पत्रकार से अभद्रता का मामला: मंत्री नारायण कुशवाह ने की निंदा, कहा- CM डॉ. मोहन हर मामले पर गंभीरता से रखते हैं नजर 

उधर विपक्षी भाजपा के नेता प्रतिपक्ष हरिपाल यादव का कहना है कि हम अपने लंबित मुद्दों को अभियाचित बैठक के जरिए सदन में लाएं हैं, सत्ताधारी कांग्रेस शहर विकास और समस्याओं के मुद्दों पर काम करने की बजाए, हमारे मुद्दों का विरोध कर रही है, ये कांग्रेस की हठधर्मिता है।

उधर सभापति मनोज तोमर का कहना है कि सत्ता पक्ष की कांग्रेस और MIC को सब काम करने का अधिकार होता है, लेकिन कांग्रेस पार्षद अपनी जिद पर अड़कर दबाव बनाकर नियम विरुद्ध काम करना चाहते हैं,सभापति तोमर के मुताबिक विपक्षी भाजपा पार्षदों ने अभियाचित बैठक बुलाई थी। नियमानुसार अभियाचित बैठक में पहले से तय बिंदुओं पर ही चर्चा की जा सकती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H