अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिला अस्पताल में उस समय हंगामा मच गया, जब एक महिला चिकित्सक डॉ. प्रियंका शारदे और मरीज के परिजनों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। मामला तब शुरू हुआ, जब मरीज संगीता, जो अपने पति सियाराम के साथ डिलीवरी के लिए अस्पताल लाया गया। महिला दिव्यांग है, परिजनों का आरोप है कि डॉ. प्रियंका शारदे ने इलाज के लिए पैसे लिए, लेकिन इसके बाद भी मरीज को खंडवा रेफर कर दिया गया। इससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया।
READ MORE: ऐसे पड़ोसी से भगवान बचाए… विवाद होने पर पड़ोसी के घर में छोड़ा जहरीला सांप, Video देख आपके भी उड़ जाएंगे होश
विवाद बढ़ने पर डॉ. प्रियंका शारदे ने मरीज के परिजनों पर FIR दर्ज करने की धमकी दी। इतना ही नहीं, जब मीडिया ने उनसे उनका पक्ष जानने की कोशिश की, तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया और मीडिया पर भी भड़क गईं। जानकारी के मुताबिक, डॉ. प्रियंका शारदे के खिलाफ पहले से भी जांच चल रही है।
READ MORE: घर में घुसकर गर्लफ्रेंड की निर्मम हत्या: प्रेमी ने काटा प्रेमिका का गला, हिंदू संगठनों में आक्रोश, बुल्डोजर कार्रवाई और फांसी की मांग
आखिरकार, मरीज संगीता को खंडवा रेफर कर दिया गया। इस घटना ने जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं और चिकित्सकों के व्यवहार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन से इस मामले में कार्रवाई की मांग उठ रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें