शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने किसानों के (खाद, बीज, एमएसपी) मुद्दे को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स (X) पर लिखा- प्रदेश में किसानों के प्रति भाजपा सरकार का व्यवहार अत्यंत दुर्भावनापूर्ण है। किसानों को जब जिस चीज की जरूरत होती है, तब उसकी आपूर्ति न करना भाजपा सरकार की आदत बन गई है। एक व्यापक षडयंत्र के तहत हर समय किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है।
सरकार खाद उपलब्ध नहीं करा सकी
प्रदेश के कई जिलों का किसान इस समय अतिवृष्टि से परेशान है, लेकिन सरकार की तरफ से उसकी उचित मदद नहीं की गई है। इसी तरह पिछले दो महीने से किसान खाद के लिए परेशान है और लगातार बयानबाजी करने के बावजूद सरकार खाद उपलब्ध नहीं करा सकी।
सरकार खरीदी में अड़ंगे लगाती
अगर भाजपा का चरित्र देखें तो किसानों से सिर्फ झूठे वादे किए जाते हैं और मौका पड़ने पर उनका शोषण किया जाता है। अभी पिछले दिनों जब फसल बीमा की राशि वितरित की गई तो किसानों को मुआवजे के नाम पर कुछ सौ रुपये दे दिए गए।मध्यप्रदेश देश का ऐसा राज्य बन गया है जहां किसानों को नकली खाद बीज उपलब्ध कराया जाता है। किसानों की सबसे बड़ी समस्या यह है कि जब फसल पककर तैयार हो जाती है तो सरकार खरीदी में अड़ंगे लगाती है। मूंग के किसानों के साथ सरकार ने इसी तरह का दुर्व्यवहार किया था।
कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर संघर्ष के लिए तैयार
यह सब बातें जानना इसलिए जरूरी है ताकि पता चले कि अगर किसान अतिवृष्टि से परेशान हैं, यूरिया ना मिलने से परेशान हैं, MSP पर खरीद ना होने से परेशान हैं, तो यह सिर्फ तात्कालिक अव्यवस्था नहीं है, बल्कि यह भाजपा सरकार का डिजाइन है जो सुव्यवस्थित तरीके से किसानों का उत्पीड़न करने के लिए बनाया गया है। मध्य प्रदेश के किसानों के इस उत्पीड़न के खिलाफ कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर संघर्ष करने के लिए तैयार है और किसानों को न्याय दिलाकर रहेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें