शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस जिला अध्यक्षों की सूची जारी होने के बाद कार्यकर्ताओं में जारी नाराजगी थमने का नाम नहीं ले रहा है। कई जिलों में जहां नए अध्यक्ष के नामों का विरोध हो रहा है, वहीं अध्यक्ष पद के दावेदारों की नाराजगी खुलकर सामने आ गई है। कई लोगों ने अपने पदों से इस्तीफा भी दे दिया है। यह क्रम सूची आने के बाद से जारी है।
कई जिलों में विरोध सामने आया
इसी कड़ी में प्रदेश के रीवा, सतना, इंदौर, भोपाल, उज्जैन, बुरहानपुर, देवास सहित कई जिलों में विरोध सामने आया है। रीवा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अशफाक अहमद ने मुस्लिमों के कम प्रतिनिधित्व मिलने पर इस्तीफा दे दिया है। इसी तरह इंदौर में संभागीय प्रवक्ता सन्नी राजपाल ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
भोपाल में दावेदार रहे मोनू के समर्थकों ने किया पोस्ट
देवास में पटवारी के करीबी गौतम बंटू गुर्जर ने भी पार्टी छोड़ दी है। सतना में भी सिद्धार्थ कुशवाह का विरोध हो रहा है। भोपाल में दावेदार रहे मोनू सक्सेना के समर्थकों ने फेसबुक पर लिखा -राहुल गांधी ने मांगा था संगठन सृजन, भोपाल में हुआ उसका विसर्जन।’
सिर्फ एक लक्ष्य कि 2028 में कांग्रेस सरकार बनाना
कांग्रेस के डैमेज कांग्रेस में जुटे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर लिखा- कांग्रेस परिवार के जांबाज साथियों, अब हमें मिलकर संगठन सृजन अभियान के अगले पड़ाव की ओर कदम बढ़ाना है! कांग्रेस के विचार और संस्कार को जन-जन तक, पंचायतों तक लेकर जाना है! सभी के सर्वश्रेष्ठ योगदान से ही सशक्त संगठन मप्र में कांग्रेस की पहचान है! संगठन निर्माण की इस प्रकिया में चयन से वंचित रहे साथियों को शीघ्र ही नई जिम्मेदारी दी जाएगी! अगले मोर्चे के लिए भी हमें जी-जान से जुटकर तैयारी करनी है! जन-मन/घर-घर तक कांग्रेस की रीति-नीति को पहुंचाना है! सिर्फ एक लक्ष्य कि 2028 में कांग्रेस सरकार बनाना है! एक बार पुनः बधाई और अग्रिम शुभकामनाएं!

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें