यत्नेश सेन, देपालपुर(इंदौर)। देपालपुर के श्री 24 अवतार मंदिर में आयोजित अष्टम स्थापना महोत्सव सोमवार को श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। 30 अप्रैल से प्रारंभ इस 13 दिवसीय महोत्सव में प्रतिदिन सुंदरकांड पाठ, रासलीला, भजन संध्या और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान हुए। आयोजन के दौरान 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन किए और धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया। महोत्सव के प्रमुख आकर्षणों में हरिहरात्मक 1 कुंडीय यज्ञ रहा, जिसमें पंडित राजेश शर्मा शास्त्री के आचार्यत्व में सात जोड़ों ने वैदिक विधि से आहुतियां अर्पित कीं। यज्ञ में 100 किलो जौ, 50 किलो चावल, 45 किलो देसी घी और विविध जड़ी-बूटियों का उपयोग किया गया। महोत्सव के अंतिम दिन आयोजित विशाल महाभंडारे में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

भजनों से माहौल को भक्तिमय कर दिया

रात्रिकालीन भजन संध्या में राजस्थान के प्रसिद्ध भजन गायक गोकुल शर्मा ने “सांवरे तू है थानेदार” और “तेरी रे चौखट पर मुझको रख ले चौकीदार” चौबीस अवतार पर गाये भजनों से माहौल को भक्तिमय कर दिया। इस दौरान ट्रस्ट अध्यक्ष विधायक मनोज पटेल व ट्रस्ट सचिव पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा व भक्त झूम उठे। कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा।

मंदिर की आठवीं वर्षगांठ मनाई

मेले में महिलाओं और बच्चों के लिए झूले, चकरी, खिलौने और पारंपरिक वस्त्रों के स्टॉल्स विशेष आकर्षण बने। श्रद्धालुओं की भारी मांग पर मंदिर ट्रस्ट ने मेला तीन दिन और बढ़ा दिया है। अब यह 15 मई तक चलेगा। समापन समारोह के दौरान मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष ने बताया कि सिंहस्थ पर्व से पहले 11 रुद्र अवतार मंदिर, 9 नवदुर्गा मंदिर और नर्मदा कुंड का निर्माण कराया जाएगा। श्री चौबीस अवतार मंदिर की आठवीं वर्षगांठ मनाई गई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H