उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश के सागर के शाहपुर कस्बे से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान राहुल अहिरवार के रूप में हुई है। आत्महत्या से पहले राहुल ने इंस्टाग्राम लाइव के जरिए एक वीडियो में अपनी आपबीती सुनाई, जिसमें उसने एक महिला से प्रेम होने और उसके द्वारा शादी का झांसा देकर बाद में धोखा देने की बात कही।
वीडियो में बोला- कभी कोई किसी को प्यार न करें
मृतक का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह इंस्टाग्राम पर लाइव सुसाइड करते हुए नजर आया है। वीडियो में मृतक राहुल कह रहा है कि मैं जीना नहीं चाहता हूं यार, मैं फांसी लगाने वाला हूं। फंदा बनाते हुए दिख रहा है। वह कह रहा है कि कभी कोई किसी को प्यार न करें लाइफ में, जो किसी को टाइम न दे सके। मेरे पास टाइम नहीं है ज्यादा, आप लोग सब लाइव देखो और जाकर राहुल ने फंदा लगाकर सुसाइड कर दिया।
परिजनों ने यूट्यूबर युवती पर लगाए गंभीर आरोप
परिजनों ने छतरपुर निवासी यूट्यूबर जानवी साहू पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राहुल के भाई ने बताया कि जानवी अक्सर हमारे घर आया-जाया करती थी और राहुल को घुमाने के लिए भी बाहर ले जाया करती थी। उन्होंने यह भी बताया कि 2 जून को राहुल का जन्मदिन था, उस दिन जानवी घर आई थी और राहुल को उज्जैन घुमाने के लिए ले गई थी।
READ MORE: ‘इन लोगों ने मुझे बहुत प्रताड़ित किया…’, सुसाइड से पहले युवक ने बनाया Video, पत्नी और ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप
घटना की जानकारी मिलते ही शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की तहकीकात में जुटी हुई है और संबंधित महिला की भूमिका की भी जांच की जा रही है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है, वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे लाइव वीडियो ने भी लोगों को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें