उमेश यादव, सागर. एमपी के सागर जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार बस ने एक बाइक जोरदार टक्कर मार दी है. हादसे में बाइक सवार बाप-बेटे की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों और अन्य लोगों ने जमकर हंगामा किया.

इसे भी पढ़ें- सड़क हादसे में बाप-बेटे की मौतः पूजा के लिए मंदिर जा रहे पिता-पुत्र को ट्रक ने कुचल दिया

बता दें कि यह घटना गोपालगंज थाना क्षेत्र की है. जहां शनिवार को गर्ल्स डिग्री कॉलेज चौराहे के पास तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार बाप-बेटे को जबरदस्त टक्कर मार दी. जिससे दोनों की जान चली गई. बताया जा रहा है कि यह हादसा राधा ट्रेवल्स की बस से हुई है.

इसे भी पढ़ें- ASI-हवलदार को कुचलने की कोशिश, पुलिस की गाड़ी घसीटी, सिलसिलेवार तरीके से जानिए VD शर्मा के काफिले में ट्रक ने कैसे मचाया उत्पात? Video

इधर, घटना से नाराज लोगों ने चौराहे पर जमकर हंगामा किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बस तैनात किया गया. काफी समझाइश के बाद लोगों ने बवाल खत्म किया. फिलहाल, इस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H