उमेश यादव, सागर. जिले से पुलिसकर्मी की गुंडागर्दी की वीडियो सामने आया है. पुलिसवाले शराब के नशे में युवतियों के साथ बेरहमी से मारपीट की. पुलिसकर्मी ने कहा कि मैं पुलिस में हूं, जो उखाड़ना उखाड़ लो. फिलहाल, पीड़िताओं के शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

यह घटना अहमदनगर की है. बताया जा रहा है कि बीती रात 3 युवतियों और उनके पिता के साथ आवारा कुत्तों की बात को लेकर पुलिसकर्मी का विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी ने युवतियों से मारपीट की. पुलिसकर्मी का नाम दीपक राजपूत बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- मुरैना की महापौर को हाईकोर्ट से बड़ी राहत: FIR दर्ज करने समेत सभी कार्रवाइयों को खत्म करने का आदेश, ये है पूरा मामला

पीड़ित पक्ष की शिकायत पर गोपालगंज थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. अब सवाल खड़ा होता है कि क्या वर्दी की धौंस दिखाकर पुलिस मारपीट करेंगे? अब देखना होगा कि पुलिस अधीक्षक इस पूरे मामले में शराबी पुलिसकर्मी के खिलाफ क्या कार्रवाई करेंगे? या मामले की ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा?

इसे भी पढ़ें- महाकाल मंदिर में फिर मारपीटः वीडियो वायरल, मंदिर समिति ने आरोपी की ड्यूटी पर लगाई रोक

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H