उमेश यादव, सागर. भीषण गर्मी में बुजुर्ग किसान अपने बेटे के साथ दंडवत यात्रा करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने दबंगों से जमीन मुक्त कराने की गुहार लगाई. उनका कहना है कि बेदखली आदेश के बाद भी प्रशासन कब्जा नहीं दिला रहा है.
दरअसल, ग्राम पड़रिया निवासी किसान सिद्धू यादव अपने बेटे जागेश यादव के साथ तपती धूप में दंडवत यात्रा करते हुए जनसुनवाई में पहुंचे. जागेश ने बताया कि उनकी जमीन पर गांव के ही मान सिंह यादव, जसवंत यादव, मिट्ठू यादव और गोकल यादव ने कब्जा कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- शादी वाले दिन ही जेल पहुंच गया दूल्हा: कोर्ट ने CRPF जवान को भेजा सलाखों के पीछे, जानिए क्या है पूरा मामला
आदेश में सात दिन में कब्जा दिलाने की कही गई थी बात
तहसीलदार ने 4 दिसंबर 2024 को खसरा नंबर 841 रकबा 0.06 हेक्टेयर भूमि से दबंगों को बेदखल कर आवेदक को कब्जा सौंपने का आदेश दिया था. आदेश में सात दिन में कब्जा दिलाने की बात कही गई थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.
इसे भी पढ़ें- गंभीर मरीज को किया एयरलिफ्टः पीएमश्री एयर एंबुलेंस से भेजा भोपाल, ट्रक में माल चढ़ाने के दौरान हुआ था हादसा
शिकायत के बाद बावजूद नहीं हो रही कार्रवाई
जागेश यादव ने बताया कि इसकी शिकायत तहसीलदार, कलेक्टर कार्यालय, कमिश्नर कार्यालय में कई बार की जा चुकी है. लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है. ऐसे में मजबूरन दंडवत यात्रा करते हुए वो कलेक्ट्रेट पहुंचकर कब्जा वापिस दिलाने की मांग की है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें