उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और सागर की खुरई सीट से वर्तमान भाजपा विधायक भूपेंद्र सिंह ने वोटर लिस्ट से नाम कटवा दिया है। उन्होंने खुरई की मतदाता सूची से पत्नी, बेटे और 3 बेटियों का नाम हटवाकर अपने पैतृक ग्राम बामोरा में जुड़वाया है। हालांकि इसकी वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकीय है। 

सज्जन वर्मा ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को बताया पाखंडी, होली को लेकर दी बयान पर कहा- इतना प्रेम उमड़ रहा तो मुस्लिम इलाकों में…

पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह का पैतृक गांव नरयावली विधानसभा के अंतर्गत आता है। जानकारी के मुताबिक, 2027 में संभावित परिसीमन के चलते खुरई और सुरखी विधानसभा आरक्षित हो सकती है। राजनैतिक कारणों के अलावा बैंक लोन के लिए स्थानीय निवासी होने के प्रमाण की अनिवार्यता के चलते भी पैतृक ग्राम में नाम जुड़वाने की चर्चा है। हालांकि इस मामले में विधायक भूपेंद्र सिंह की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H