उमेश यादव, सागर. मध्य प्रदेश के खुरई विधानसभा से वर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहते हैं. एक बार फिर भूपेंद्र सिंह सुर्खियों में हैं. उन्होंने कहा कि खुरई कांग्रेस और बीजेपी के कुछ नेता रात में एक हो जाते हैं और मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचते हैं. जादू-टोना करते हैं.
विधायक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि इन विरोधियों की कोशिश है कि खुरई के विकास की रफ्तार कैसे भी रोक दी जाए. लेकिन ये विकास विरोधी लोग सफल नहीं होंगे. दरअसल, उन्होंने यह बात बीते सोमवार को खुरई में विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यमक्रम को संबोधित करते हुए कही.
इसे भी पढ़ें- ‘2 पैग ज्यादा पियो’, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह का Video Viral, हेमंत कटारे ने कहा- डिप्रेशन का इलाज दवा से होता है दारु से नहीं
भूपेंद्र सिंह के विरोधी रहे खुरई के पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं. पुरानी अदावत के चलते अरुणोदय चौबे और भूपेंद्र सिंह की पटरी नहीं बैठ पा रही है. जिसके चलते अक्सर ऐसे बयान सामने आते रहते हैं.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस MLA हेमंत कटारे ने पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, जेल भेजवाने की दी चेतावनी, मंच से दी खुली चुनौती
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें