उमेश यादव, सागर. मध्य प्रदेश के सागर जिले में पिछले दिनों एक बारात में दो दोस्तों में डीजे पर चढ़ने की बात पर विवाद हो गया था. विवाद में 21 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ आरोपी मृतक को बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं.
यह घटना बांदरी थाना क्षेत्र के पिठौरिया गांव की है. 30 अप्रैल को शरद तिवारी और उसके दोस्त बंटी रजक के बीच डीजे पर चढ़ने को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद बंटी ने तुरंत अपने भतीजे विनोद रजक को मौके पर बुलाया. विनोद अपने दोस्त देवेंद्र रैकवार के साथ पिकअप में वहां पहुंचा विवाद शुरू कर दिया. तब तक शरद वहां से भाग चुका था.
इसे भी पढ़ें- मौत का LIVE वीडियो: पाइप में फंसा किसान का गमछा, चंद मिनटों में चली गई जान
तीनों शरद को ढूंढते हुए पिठौरिया तक गए. जहां शरद के मिलने पर उन्होंने उसे जमकर पीटा. मारपीट में अधिक खून बहने उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद आरोपियों ने शरद के शव को पिकअप में रखा और गांव के बाहर ले जाकर फेंक दिया. घटना के अगले दिन मृतक के परिजनों ने गांव में जमकर हंगामा किया था. हालांकि, पुलिस ने गुरुवार को ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया था.
इसे भी पढ़ें- दूल्हे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला: ग्रामीणों ने बरसाए पत्थर, गाड़ियों में की तोड़फोड़, ये है पूरा मामला
देखें मारपीट का वीडियो-
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें