उमेश यादव, सागर। कभी गुस्से में तो कभी हंसी-ठिठोली करते हुए, मध्य प्रदेश के राजनेताओं के अलग-अलग रूप आपने जरूर देखे होंगे। लेकिन प्रदेश के एक मंत्री को अपनी पत्नी के साथ डांस करते हुए आपने शायद ही देखा होगा। ये मंत्री हैं गोविंद सिंह राजपूत, जिनके अलग अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

इस्तीफा देंगे मंत्री विजय शाह? कर्नल सोफिया के मामले संगठन सख्त

दरअसल, सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह का आयोजन समारोह हुआ था। जिसमें स्थानीय विधायक और खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत अपनी पत्नी सविता सिंह राजपूत के साथ शामिल हुए।

MP में मंत्रियों के प्रभार में बदलाव: मंत्री गौतम टेटवाल को उज्जैन के साथ बड़वानी का मिला अतिरिक्त प्रभार, आदेश जारी…

इस दौरान 600 से ज्यादा नव दंपति जोड़े मंगल परिणय सूत्र में बंधे। जिन्हें उन्होंने उपहार भेंट कर आशीर्वाद दिया। इस दौरान मंत्री और उनकी पत्नी ने जमकर डांस किया। साथ ही बुंदेली गीत भी गाए। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H