उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश के सागर में बेहद हैरान करने वाली घटना हुई है। जहां एक नाबालिग पटरी पर कार लेकर पहुंच गया जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। वहीं इस दौरान एक रेलकर्मी देवदूत बनकर पहुंचा और जिस तरह उसकी जान बचाई, वह बेहद काबिले तारीफ है। 

मध्य प्रदेश में ‘तन्वी द ग्रेट’ फिल्म होगी टैक्स फ्री, सीएम डॉ. मोहन यादव ने की घोषणा

जानकारी के अनुसार, भूतेश्वर रेलवे फाटक के पास रहने वाले एक परिवार का 12 साल का नाबालिक लड़का कार में बैठा था। अचानक उससे कार स्टार्ट हो गई और पास से ही निकली रेलवे पटरी के बीच पहुंचकर बंद हो गई। तभी दुर्ग -अजमेर ट्रेन का समय हो गया। 

ये बह नहीं तैर रहे हैं! बारिश में सड़क बनी तालाब, स्विमिंग पुल समझकर तैराकी करने लगे बच्चे

बीच पटरी पर कार को देख कर रेलवे फाटक कर्मचारी दौड़ते हुए आया और लाल झंडा दिखाकर ट्रेन रुकवाई। इतने में ही परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे और धक्का लगाकर कार को पटरी से नीचे उतारा। गनीमत रही कि रेलवे फाटक कर्मचारी की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H