उमेश यादव, सागर/ शिखिल ब्यौहार, भोपाल. मध्य प्रदेश के सागर जिले में विशेष समुदाय का एक युवक लड़की को अपने साथ ले गया. जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया. उपद्रवियों ने दुकानों में तोड़फोड़ की और एक दुकान को आग के हवाले कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस बल सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं इस मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का भी बयान सामने आया है.
दरअसल, यह मामला नरयावली विधानसभा के सानौधा गांव का है. जहां विशेष समुदाय का युवक लड़की को अपने साथ ले गया. जो कि आपराधिक प्रवत्ति का बताया जा रहा है. इस मामले को लेकर शनिवार को दोनों पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बड़ गया उपद्रवियों ने तोड़फोड़ कर आगजनी कर दी. हालात बिगड़ते देख आसपास के थानों का पुलिस बल भी बुलाया गया. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उपद्रवियों को खदेड़ा.

विधायक ने कही ये बात
मामले जानकारी मिलते ही बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया सानौधा गांव पहुंचे और दोनों पक्षों को लोगों को समझाइश दी. तब जाकर मामला शांत हुआ. मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक ने कहा कि इस तरह की पांचवी घटना है. मैंने कल ही टीआई और एसपी से बात की थी. ये एक गंभीर विषय है, इस मामला दर्ज होना चाहिए.
कानून कोई हाथ में न ले- VD शर्मा
इधर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि लव जिहाद अपनी पहचान छुपाकर, बेटियों को गुमराह करते हैं. किसी भी कीमत पर ऐसे लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा. इस तरह के काम की इजाजत नहीं दी जा सकती. कानून कोई हाथ में न ले. एमपी में बीजेपी की सरकार है. लॉ एंड ऑर्डर बना रहना चाहिए.
अखिलेश यादव के बयान वीडी शर्मा का पलटवार
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर वीडी शर्मा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि यूपी में अखिलेश अपनी जमीन तलाश करें. जैन संत के लिए लिए सरकार लगातार काम कर रही है. उनकी नजरें कैसी और किसके प्रति है सब जानते हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें