उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश के सागर से बड़ी खबर सामने आई है, यहां गोपालगंज थाना क्षेत्र में झील पर बने एलिवेटेड कॉरिडोर से एक युवती ने तालाब में छलांग लगा दी। घटना के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से झील से मृत अवस्था में युवती का शव बरामद किया है। फिलहाल आत्महत्या का कारण अज्ञात है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

READ MORE: नाजायज संबंध के शक में दो सगे भाइयों ने की पड़ोसी की हत्याः शव जंगल में फेंका, फरार आरोपी आरिफ और छोटू की तलाश में जुटी पुलिस

जानकारी के मुताबिक मृतिका बड़ा बाजार की निवासी बताई जा रही है। घटना सोमवार दोपहर की है, बताया जा रहा है कि युवती स्कूटी से एलिवेटेड कॉरिडोर पहुंची और फिर अचानक से झील में छलांग लगा दी। युवती के कूदते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवती के शव को बाहर निकाला। शव को पॉर्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।      

READ MORE: पीएम श्री स्कूल के प्राचार्य की बढ़ी मुश्किलें: छात्रों से मारपीट मामले में केस होने के बाद अब अतिथि शिक्षक ने की शिकायत, लगाए ये गंभीर आरोप

गोपालगंज थाना टीआई मनोज सिंघल ने बताया कि युवती के तालाब में कूदने की सूचना मिली थी। घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ की मदद से सर्चिंग की गई। घटना में युवती की मौत हो गई है। मृतिका बड़ा बाजार की रहने वाली बताई जा रही है। युवती ने सुसाइड किस वजह से किया है, अभी इसका कारण पता नहीं चल सका है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच की जा रही है।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m