मध्य प्रदेश के तीन जिलों से हादसे की खबर सामने आई है. सागर में निर्माणाधीन पुल का जाला गिर गया. जिसके चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई. शहडोल जिले में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई. इधर, दमोह में दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत के बाद भीषण आग लग गई.
सागर जिले के कनेरादेव मार्ग पर निर्माणाधीन पुल का जाला गिर गया. चपेट में आने से मजदूर राकेश की मौत हो जान चली गई. जबकि तीन अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के चंद घंटों पहले ही इस निर्माण का निरीक्षण करने सागर विधायक शैलेन्द्र जैन पहुंचे थे.

शहडोल में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी
शहडोल जिले के पाथर गांव में पत्थर से लदा ट्रैक्टर-ट्रॉली करंट की चपेट में आ गया. जिसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई और दबने से ड्राइवर रामकांत सिंह की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह बिजली कनेक्शन एक पोल्ट्री फार्म संचालक ने अवैध रूप से खींचा था. घटना की जानकारी मिलते ही गोहपारू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को किसी तरह बाहर निकाला. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भिजवा दिया है और मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है.

दमोह में दो ट्रकों टक्कर
दमोह जिले के बटियागढ़-बक्सवाहा मार्ग पर दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. जिसके बाद दोनों गाड़ियों में भीषण आग लग गई. हालांकि, समय रहते दोनों ट्रकों के ड्राइवरों ने कूदकर जान बचा ली. लेकिन ट्रक में लोड सारा सामान जलकर खाक हो गया.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक