शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में बड़ा फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ है. जहां सारंगपुर जनपद पंचायत के ग्राम पढ़ाना में 1000 परिवार संदिग्ध समग्र आईडी की गई. जिसमें 500 परिवार की समग्र आईडी फर्जी निकली. जबकि एक समग्र आईडी में पति हिंदू तो पत्नी मुस्लिम पाई गई. जिसकी जांच की गई तो फर्जी पाई गई. जिसके बाद आईडी को डिलीट किया गया.

बता दें कि आधार समग्र ई केवाईसी के दौरान जनपद सीईओ को इसकी जानकारी मिली थी. जिसके बाद 20 कर्मचारियों की टीम बनाकर जांच भेजा गया था. टीम की पड़ताल के बाद पढ़ाना पंचायत की 10 आंगनबाड़ी केंद्रों पर 7310 लोगों की जनसंख्या दर्ज हैं. लेकिन समग्र पोर्टल पर 10910 लोग की समग्र आईडी बनी हुई है. सभी योजनाओं के लिए समग्र आधार ई केवाईसी करना अनिवार्य है. इस दौरान करीब 3780 लोगों ने अभी तक ई केवाईसी नहीं कराई है.

इसे भी पढ़ें- उड़ता पंजाब के बाद उड़ता भोपाल! 1800 करोड़ की ड्रग्स मिलने पर उमंग सिंघार ने उठाए सवाल, कहा- पुलिस को क्यों नहीं मिली सूचना, BJP ने दिया करारा जवाब

जांच के बाद पाया कि एक ही दिन में करीब 500 परिवार फर्जी संदिग्ध पाए गए. वहीं 300 परिवार ऐसे भी हैं जो शासन की योजना में राशन भी ले रहे हैं. इस मामले में जनपद पंचायत सीईओ प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि ऐसे परिवार की पड़ताल की जा रही है जो पूर्णता फर्जी हैं. उनकी समग्र आईडी डिलीट करने के साथ ही जनपद पंचायत के हर ग्राम पंचायत में अब सघन जांच कराई जाएगी.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: ‘गरबा है या डिस्को बार?’ डांडिया प्रोग्राम में ‘आज की रात मजा हुस्न का…’ गाने पर डांस, भड़की BJP, SDM ने रद्द की परमिशन

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m