सुधीर दंडोतिया, भोपाल(दिल्ली)। दिल्ली के लाल किले स्थित माधवदास पार्क में आयोजित तीन दिवसीय सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य के समापन समारोह में दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं। इस आयोजन के माध्यम से दर्शकों को मध्य प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, पर्यटन स्थलों और स्थानीय व्यंजनों के बारे में दिखाया गया।
दिल्ली के लालकिले पर तीन दिवसीय महामंचन महानाट्य सम्राट विक्रमादित्य का भव्य मंचन का आयोजन किया गया।
समारोह के समापन में कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुई। समारोह में केंद्रीय मंत्री सिंधिया भी शामिल हुए, जिन्होंने इस शानदार प्रस्तुति की सराहना की। महानाट्य के समापन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने इस प्रस्तुति को ‘अतीत का स्वर्णिम प्रकटीकरण’ बताया, जिससे भारत के गौरवशाली इतिहास को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि, मध्य प्रदेश अब सड़क निर्माण के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बन गया है। पिछले 14 महीनों में मध्य प्रदेश में 5500 किलोमीटर सड़कों का विकास किया गया है। इसके साथ ही वर्तमान में 10 हजार किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है। जो राज्य के दूर-दराज के क्षेत्रों को भी बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।
उन्होंने कहा कि, इंदौर-उज्जैन मार्ग को 6 लेन का बनाया जा रहा है, जिससे इन दो महत्वपूर्ण शहरों के बीच यातायात और सुगम होगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें