शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों के लिए अच्छी खबर है. यहां राजधानी के जेपी अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए संवाद सेतु की शुरुआत की गई है.

इसे भी पढ़ें- शिवराज सरकार ने मगाया 24 हजार एम्फोटेरिसिन -बी इंजेक्शन, इस खतरनाक बीमारी में आता है काम, केंद्रीय मंत्री से की सीएम ने बात

बता दें कि शहर के जेपी अस्पताल में भर्ती संक्रमित मरीजों के परिजनों के लिए संवाद सेतु की शुरुवात की गई है. इसको लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने अस्पताल को 4 टैब दिए हैं. जिसके तहत आईसीयू एवं कोरोना वार्ड में भर्ती मरीजों से उनके परिजन वीडियो कॉलिंग के जरिए बात कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण पर सतर्क सरकार, ग्रामीण क्षेत्रों में उतरे माननीय

वहीं इस संवाद सेतु के जरिए अस्पताल प्रबंधन मरीज के तबियत के बारे में भी जानकारी देगा. गौरतलब है कि प्रदेश में कोविड मरीजों के बारे में उनके परिजनों को सही जानकारी न देने या अस्पताल द्वारा छिपाए जाने के कई मामले सामने आ चुके हैं. कई बार अस्पतालों पर गंभीर आरोप लगे हैं.

इसे भी पढ़ें- मोबाइल के लिए दावं पर लड़की ने लगाई जान, राजधानी के बड़े तालाब में लगाई छलांग, भाई ने बचाई जान