धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद है। माफिया को किसी का भय नहीं है। माफिया बंदूक की नोक पर दिनदहाड़े रेत की निकासी कर रहे हैं। मामला रौन थाना क्षेत्र का है जहां पड़ौरा गांव में रेत माफिया किसान की खेत से रेत उठा रहे है। किसान ने कहा कि 321 आराजी नंबर में पूर्व में सीमांकन कराया गया था और इस मामले को कोर्ट में भी ले गया था। कोर्ट से किसान केस जीत गया था और संबंधित अधिकारियों ने किसान की जमीन किसान को सौंप दी थी। आधा दर्जन से अधिक रेट माफिया दिनदहाड़े किसान के खेत से रेत उठा रहे है। किसान ने मामले को लेकर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
किसान कप्तान सिंह राजावत ने बताया कि रेत माफिया दिनदहाड़े लोडर और ट्रैक्टर के माध्यम से नदी एवं आसपास से रेत का उत्खनन कर रहे है। आधा दर्जन से अधिक रेत किसान के खेत से रेत उठा रहे है। मामले को लेकर पूर्व में कई बार शिकायतें की गई फिर भी रेत माफिया के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। किसान को समझ में नहीं आ रहा है कि केस जीतने के बाद अब किससे न्याय की गुहार लगाए। आखिर कब किसान की सुनवाई होगी और कब न्याय मिलेगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक