योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में चंबल नदी से रेत उत्खनन करने वाले माफियाओं का कहर जारी है। यहां बाइक सवार युवक को रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसा बागचीनी थाना क्षेत्र में हुआ है।

अमरकंटक में पड़ने लगी कड़ाके की ठंड: ओस की बूंदें सफेद चादर में बदली, न्यूनतम तापमान 6 डिग्री हुआ दर्ज

जानकारी के मुताबिक, सोनू गोस्वामी नामक शख्स बाइक से जा रहा था। तभी चचिहा गांव के पास एक रेत लेकर जा रहे ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद रेत माफिया ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर भाग रहा था। ग्रामीणों ने बिलगांव के पास उसे रोका तो आरोपी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। 

6 साल की बेटी पर चाकू से किया हमला, चंद घंटों में जमानत पर छूटा, घर पहुंचते ही आरोपी पिता की मौत

सूचना देने के बाद पुलिस और वन विभाग  की टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। घायल को परिजन गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जिसके बाद उसे गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर कर दिया गया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m