शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के संदीप प्रजापति हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ढाई महीने बाद आरोपी अवकेश को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। वह नाम और हुलिया बदलकर ठिकाना बदल रहा था। बता दें कि आरोपी ने पिछले साल दिसंबर में संदीप प्रजापति का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी और लाश को रातापानी टाइगर रिजर्व के सलकनपुर जंगल में छोड़कर फरार हो गया था।

मूल रूप से छत्तीसगढ़ के कटघोरा का रहने वाला है आरोपी

पुलिस की जांच में मालूम चला है कि आरोपी सीरियल क्रिमिनल टाइप का है। उसका असली नाम विकास जायसवाल है। वह छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले के कटघोरा गांव का रहने वाला है। 

5 शादियां, कई महिलाओं से संबंध

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके कई महिलाओं से अवैध संबंध थे। उसने अब एक 5 शादियां की थी और कई महिलाएं से उसके अवैध संबंध भी थे। आरोपी जहां रहता था, वहां पैसा दिखाकर उन्हें अपने जाल में फंसा लेता था। आरोपी हर जगह फर्जी आईडी के जरिए रहता था। 

कई राज्यों में अपराध दर्ज

आरोपी के खिलाफ कई जिलों और प्रदेशों में अपराध दर्ज है। उसके अन्य साथियों उत्कर्ष और आदर्श ट्रक लाइन में काम करने से सम्बन्ध में आए थे।अपराध छुपाने के लिए महिलाओं का सहारा लेता था। 

30 हजार का था इनाम

आरोपी की तलाश में पुलिस ने कई राज्य में छापेमारी की थी। 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था। साथ ही कमिश्नरेट से 30 हजार का इनाम घोषित था। 

यह है पूरा मामलामृतक संदीप प्रजापति बीते 2 दिसंबर को छोला थाना क्षेत्र से गायब हुआ था। आरोपी अवकेश ने अपहरण वाले दिन ही उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए संदीप के फोन से ही उसके परिजनों को फोन किया और कहा कि युवक उसके कब्जे में है। जिससे लगे कि युवक जिंदा है और पुलिस उसकी तलाश करती रहे और वह तब तक बिहार फरार हो जाए।

मोबाइल लोकेशन के आधार पर रातापानी टाइगर रिजर्व में मिला शव

पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर 3 दिन तक रातापानी टाइगर रिजर्व में सर्चिंग की। जिसके बाद शुक्रवार शाम करीब 8 बजे संदीप प्रजापति का शव रातापानी टाइगर रिजर्व के देलावाड़ी रेंज में बरामद हुआ। 

भोपाल के युवक की अपहरण के बाद हत्या: रातापानी टाइगर रिजर्व में मिली लाश, बिहार के ‘Wanted’ ने दिया वारदात को अंजाम

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H