हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी एवं भिक्षामुक्त शहर इंदौर में ही हाईटेक भिखारी और निगम की महिला सफाईकर्मी द्वारा भिक्षावृत्ति का मामला सामने आया है। दोनों ही मामले में महिला एवं बाल विकास विभाग ने दोनों को उज्जैन के सेवा धाम आश्रम भेज दिया है।

दरअसल सरोज पति भैय्यालाल नगर निगम के जोन 20 के वार्ड 6 की सफाईकर्मी है। गुरुवार से लापता सरोज को परिवार ने तलाशना शुरू किया था, वहीं 4 दिन तक काम पर नहीं आने पर निगम के अधिकारी भी तलाशी में जुट गए थे। सरोज ने बताया उस दिन वह निगम की सफाई कर्मी की साड़ी (ड्रेस) नहीं पहने हुए थी, झाड़ू लगाने के बाद थककर मंदिर के नजदीक छांव में बैठी हुई थी। रेस्क्यू वाली टीम से कहती रही कि वह भिखारी नहीं है, खुद को निगमकर्मी भी बताया, लेकिन महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम ने एक नहीं सुनी। आरोप लगने के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग ने सरोज का भीख मांगते हुए वीडियो जारी किया था। 7 दिन बाद उज्जैन के सेवा धाम आश्रम से परिजन उसे छुड़ाकर घर ले आए।

आंध्रप्रदेश के कुरनूल से इंदौर आकर भिक्षावृत्ति

वहीं एक अन्य मामले में भिक्षुकमुक्त इंदौर के लिए जिला प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में 58 वर्षीय एक और भिक्षुक से 48 हजार रुपए नकद मिला है। आंध्रप्रदेश के कुरनूल से इंदौर आकर भिक्षावृत्ति करता था। कुरनूल से आने जाने के लिए बाकायदा ट्रेन में रिजर्वेशन करवाता था। भिक्षुक के बैग से ट्रेन के रिजर्वेशन का टिकट और रिजर्वेशन फॉर्म भी बरामद हुआ है। कुरनूल जाने से पहले महिला बाल विभाग के परियोजना अधिकारी की टीम से उसे पकड़ा और कार्रवाई के बाद उज्जैन के सेवाधाम आश्रम भेज दिया।

बड़ी खबरः इंदौर युगपुरुष धाम आश्रम की मान्यता रद्द, 10 बच्चों की मौत के बाद प्रशासन ने उठाया कदम

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m