कुमार इंदर, जबलपुर। कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर संस्कारधानी जबलपुर में अबतक की सबसे बड़ी मटकी फोड़ प्रतियोगिता होने जा रही है। 27 अगस्त को संस्कार सेवा उत्सव समिति द्वारा जबलपुर के मालवीय चौक में शाम 7 बजे से होने जा रही यह अब तक की सबसे बड़ी मटकी फोड़ प्रतियोगिता है। जिसमें शहर भर के तमाम लोग शरीक हो रहे हैं। इस मटकी फोड़ प्रतियोगिता का न्यूज़ 24 मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और लल्लूराम डॉट कॉम मीडिया पार्टनर है।
कृष्ण भक्ति में डूबे कैदी: इंदौर सेंट्रल जेल में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी, इंडिया गॉट टैलेंट की विजेता ने दी
15 हजार से ज्यादा लोग प्रतियोगिता में होंगे शामिल
संस्कार सेवा समिति के तमाम सदस्यों और अध्यक्ष सुधांशु गुप्ता ने बताया की, इस मटकी फोड़ प्रतियोगिता में 15 हजार से ज्यादा लोग शामिल होने जा रहे हैं, प्रतियोगिता में मटकी फोड़ने वाले को 51000 की नगद राशि इनाम के रूप में दी जाएगी इसके अलावा, 10 लकी डॉग कूपन भी रहेंगे जिनको अलग-अलग इलेक्ट्रॉनिक आइटम दिए जाएंगे।
जन्माष्टमी पर 100 करोड़ के गहनों से सजे राधा-कृष्ण, एमपी का 105 साल पुराना गोपाल मंदिर, सिंधिया राजवंश ने कराया था निर्माण
मटकी फोड़ प्रतियोगिता में होंगे कई आयोजन
इस मटकी फोड़ प्रतियोगिता को भव्य बनाने के लिए इसमें कई सारे आयोजन किए जा रहे हैं, जिसमें रॉक बैंड, रॉक सिंगिंग, कृष्ण लीला, अखाड़े का प्रदर्शन और गौ पूजन का कार्यक्रम भी रखा गया है। मटकी फोड़ प्रतियोगिता में शाम 7 बजे से आयोजन शुरू किए जाएंगे, जिसमें सबसे पहले गौ पूजन, फिर कृष्ण लीला, रॉक बैंड की प्रस्तुति उसके बाद रॉक धुन में भक्तिमय गीतों की प्रस्तुति के माध्यम से कार्यक्रम में शमां बांधा जाएगा। इस कार्यक्रम के बीच में ही जबलपुर के अलग-अलग अखाड़े मालवीय चौक में आकर अपनी अपनी प्रस्तुति देंगे।
शहर के प्रतिनिधि और गणमान्य होंगे शामिल।
संस्कारधानी में 27 अगस्त को होने जारी सबसे बड़ी मटकी फोड़ प्रतियोगिता में शहर के तमाम जनप्रतिनिधि, विधायक से लेकर गणमान्य लोग शामिल होंगे। यह कार्यक्रम शाम 7:00 बजे से शुरू होकर रात 11:30 बजे तक चलेगा जिसमें अलग-अलग समय पर अलग-अलग प्रस्तुतियों के माध्यम के माध्यम से रंगारंग कार्यक्रम के बाद मटकी फोड़ प्रतियोगिता की जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक