शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में सरपंच पति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मौत के बाद परिजनों ने थाने का घेराव कर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

शव सड़क किनारे पड़ा था

दरसल मामला सारंगपुर विकास खंड के ग्राम कुंपा का है जहां सरपंच सपना पाल के प्रीतम पाल का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। रात में प्रीतम पाल खेत गये थे। सुबह लगभग 5 बजे ग्रामीणों ने उनका शव सड़क किनारे पड़े देखा। सरपंच पत्नी सपना पाल ने आरोप लगाया है कि सरपंची के चलते पुरानी रंजिश के कारण किसी ने प्रीतम की हत्या की है। घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने लीमा चौहान थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद विरोध प्रदर्शन समाप्त हुआ।

कांग्रेस विधायक पर भाई की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोपः बोलीं- संपत्ति पर कब्जाकर पति को जबरन

मृतक के सिर पर चोट के निशान

बता दें कि मृतक प्रीतम पाल की दो पत्नियां है, जिनमें से सपना पाल वर्तमान में ग्राम कुंपा की सरपंच हैं। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। वहीं मृतक के सिर पर चोट के निशान और खून मिलने से हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है। पुलिस हत्या और आत्महत्या के एंगल से मामले की जांच कर रही है।

बड़ा हादसाः पानी में डूबने से पांच मौत, सतना में 3 बच्चे बांध में डूबे, बालाघाट में एक को

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H