अनमोल मिश्रा, सतना. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) जिले में बड़ा हादसा हो गया. जहां यात्री बस पलटने से 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां सभी का इलाज रही है.

इसे भी पढ़ें- Harda में बड़ा हादसा टला: पटरी से उतरी मालगाड़ी, मुंबई से दिल्ली जाने वाले ट्रेनें हुई प्रभावित

यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हटिया गांव के पास की है. बताया जा रहा है कि नंदनी ट्रेवल्स की बस सतना से जैतवारा की तरफ जा रही थी, तभी हटिया गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. वहीं इस दुर्घटना में 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें- कपड़े उतारे और रोड पर फेंक दिया तरबूज: किसान ने निगम की कार्रवाई का जताया विरोध, VIDEO वायरल

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां सभी का उपचार जारी है. इधर, अस्पताल पहुंचे कलेक्टर सतीश कुमार एस घायलों का हाल-चाल जाना. उन्होंने ड्राइवर के लाइसेंस को निरस्त करने और बस के फिटनेस को निरस्त करने के लिए आरटीओ को निर्देश दिए हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H