अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले से दुखद घटना सामने आई है, यहां जसो थाना अंतर्गत रीछुल गांव मे कॉन्ट्रैक्टर द्वारा अवैध रूप से खोदे गए गड्ढे पर गिरकर एक ही परिवार की 3 बच्चियों की पानी में डूबकर मौत हो गई। । बताया जा रहा है कि सड़क निर्माण के लिए यहां तीन माह पहले गड्ढा खोदा गया था, जिसमें हाल ही में हुई बारिश का पानी भर गया था। जिसमें एक ही परिवार की तीन बच्चियां आज खेलते-खेलते गिर गई, जिससे उनकी मौत हो गई।
READ MORE: छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को जिंदा जलाने की कोशिश, खिड़की से पेट्रोल डाल घर पर लगाई आग, तीन लोग झुलसे
जानकारी के अनुसार, राजकुमार चौरसिया की बेटियां – 8 वर्षीय तान्या और 5 वर्षीय जुड़वां बहनें जान्हवी और गौरी – गांव में घर के पास खेल रही थीं। खेलते-खेलते तीनों बच्चियां मिट्टी के उस गड्ढे तक पहुंच गईं, जो बारिश के पानी से पूरी तरह भर चुका था। बच्चियां फिसलकर पानी में जा गिरीं। जब तक ग्रामीण उन्हें बचा पाते, तब तक देर हो चुकी थी।गांव में इस घटना से मातम छा गया है।
प्रशासन की लापरवाही और ठेकेदार की गैरजिम्मेदारी का नतीजा
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि यह मौतें प्रशासन की लापरवाही और ठेकेदार की गैरजिम्मेदारी का नतीजा हैं। बताया जा रहा है कि यह गड्ढा निर्माणाधीन नागौद-सलेहा बाईपास के लिए ठेकेदार मान सिंह तोमर ने तीन महीने पहले खुदवाया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें