अनमोल मिश्रा, सतना. 27 फरवरी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सतना जिले के चित्रकूट आएंगे और भारत रत्न नानाजी देशमुख की 15वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम दीनदयाल शोध संस्थान परिसर में रखा गया है.

निर्धारित कार्यक्रम अनुसार, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोपहर 2.45 चित्रकूट पहुंचकर पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दोपहर 2 बजे चित्रकूट आएंगे और कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद वो 4.20 बजे खजुराहो के लिए प्रस्थान करेंगे.

इसे भी पढ़ें- किसान कांग्रेस में बड़ा बदलाव: धर्मेंद्र सिंह चौहान बने एमपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, आदेश जारी 

यह कार्यक्रम विंध्य के नजरिए से अहम माना जा रहा है. इसलिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी व्यापक इंतजाम करने की योजना बनाई, इसके लिए चित्रकूट को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है. गृह मंत्री की यात्रा के मद्देनजर 5 आईपीएस सहित करीब 600 सौ जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H