अनमोल मिश्रा, सतना. बिरसिंहपुर तहसील कार्यालय के रीडर को 5 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. इस कार्रवाई को EOW ने अंजाम दिया है. आरोपी ने फरियादी से संपत्ति के बंटवारे संबंधी दस्तावेज बनाने के एवज में घूस की डिमांड की थी.
दरअसल, उजैनी गांव निवासी निलेश लोधी को तहसील कार्यालय में संपत्ति के बंटवारे संबंधी दस्तावेज बनवाना था. इसके एवज में तलसीलदार के रीडर राकेश त्रिपाठी ने 5 हजार रिश्वत मांगी थी. जिसके बाद निलेश ने ईओडब्ल्यू कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत की. शिकायत की जांच के बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी रीडर को 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए धर दबोचा.
इसे भी पढ़ें- MP में नहीं थम रहा रिश्वत का खेल: रतलाम में मनरेगा अधिकारी को 15 हजार रुपए की घूस लेते EOW ने दबोचा, टीकमगढ़ में सचिव को लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार
आरोपी रीडर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. ईओडब्ल्यू की इस कार्रवाई के बाद तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया है. बता दें कि बिरसिंहपुर तहसील में 20 दिनों के भीतर भ्रष्टाचार का यह दूसरा मामला है. इससे पहले 17 जनवरी को ईओडब्ल्यू ने एक आरआई को जमीन सीमांकन के लिए 40 हजार की रिश्वत लेते हुए सतना सर्किट हाउस से गिरफ्तार किया था.
इसे भी पढ़ें- लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: सचिव को घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा, MP में आखिर कब थमेगा रिश्वतखोरी ?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें