अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना से सरकारी स्कूल की बेहद शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। जहां दो शिक्षक कुर्सी पर बैठकर, टेबल पर पैर रखकर सोते दिखे।  

जिंदा आदमी की निकाली अर्थी, उल्टा गधे पर बैठाकर शख्स को पहुंचाया मुक्तिधाम, खुश होकर इंद्र देव ने की झमाझम बारिश

मामला भंवर गांव के शासकीय स्कूल में तैनात शिक्षक सुंदर लाल लड़िया और विरान प्रजापति की लापरवाही ने शिक्षा विभाग को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है। ड्यूटी के दौरान टेबल पर पैर रखकर आराम फरमाते इन शिक्षकों की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।

‘तुझको पुकारे मेरा प्यार…’, रूठ कर चली गई पत्नी के गम में डूबा पति, याद में गाना गाकर 35 फीट ऊंचे रेलवे ब्रिज से लगा दी छलांग, तभी हुआ चमत्कार

यह नजारा न केवल शर्मनाक है, बल्कि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठा रहा है। जब सरकार शिक्षा सुधार के लिए लाख जतन कर रही है, तब ऐसे शिक्षकों की करतूत सरकारी स्कूलों की बदहाली की कहानी बयां कर रही है। ग्रामीण बच्चों के भविष्य के साथ हो रहे इस खिलवाड़ ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। क्या शिक्षा विभाग ऐसे लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई कर पाएगा, या यह सिलसिला यूं ही चलता रहेगा?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H