अनमोल मिश्रा, सतना. रेलवे स्टेशन से ढाई क्विंटल पनीर जब्त किया गया है. यह पार्सल के माध्यम से भोपाल से रविवार को सतना लाया गया था. जिला प्रशासन और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने प्राथमिक जांच में इसे नकली पाया. इसके बाद सैंपल फाइनल टेस्ट के लिए लैब में भेजा गया है.

एसडीएम सिटी राहुल सिलाडिया के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की. पनीर को मार्केट की ओर ले जाते समय टीम ने जब्त किया है. खाद्य निरीक्षक अभिषेक गौर के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पनीर मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया. पनीर भोपाल से सतना के एक दीप नामक व्यक्ति के लिए भेजा गया था.

इसे भी पढ़ें- सुनियोजित खेल या सिस्टम की साजिश? पकड़े गए 2 शराब तस्कर, कार्रवाई सिर्फ एक पर, आबकारी विभाग पर रिश्वत लेकर छोड़ने के आरोप

खाद्य निरीक्षक ने कहा कि पार्सल पर पूरा विवरण नहीं होने के कारण भेजने और मंगवाने वाले की पहचान में कठिनाई हो रही है. प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है. वर्तमान में विवाह सीजन के कारण बाजार में पनीर की मांग अधिक है. आशंका है कि कुछ स्थानीय व्यापारियों ने इस मांग को पूरा करने के लिए बाहर से नकली पनीर मंगवाया होगा.

इसे भी पढ़ें- स्ट्रीट डॉग की मौत पर तेरहवीं का आयोजन: युवक ने कराया मुंडन, मृत्युभोज में बांटे पेडिग्री, दूध, जलेबी समेत ये आइटम्स, इंसानों के साथ ‘कालू’ के साथियों को भी दिया आमंत्रण

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H