अनमोल मिश्रा, चित्रकूट/सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर में 24 वर्षीय युवती सुमन निषाद ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सुमन निषाद पूर्व विधायक के घर में काम करती थी। यह घटना शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, सुमन ने तीसरी मंजिल के बाथरूम में नीलांशु चतुर्वेदी की लाइसेंसी पिस्टल से अपने दाहिने कान के ऊपर कनपटी में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनते ही घर में हड़कंप मच गया। चित्रकूट थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल सुमन को जानकीकुंड अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

READ MORE: दर्दनाक हादसा: डस्ट के ढेर में दबने से दो मासूमों की मौत, प्लांट पर मजदूरी के लिए आया था परिवार

घटना की गंभीरता को देखते हुए नयागांव थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने पूर्व विधायक के बेडरूम को सील कर दिया है और सभी संभावित पहलुओं से मामले की पड़ताल कर रही है। यह जानने की कोशिश की जा रही है कि सुमन ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।

इधर, मृतका सुमन की मां सुबिया निषाद का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि सुमन की शादी दो महीने बाद होने वाली थी और शादी का पूरा खर्च पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी उठा रहे थे। तिलक का खर्च भी उन्होंने ही किया था। सुबिया ने कहा कि नीलांशु और सुमन के बीच बेटी जैसा रिश्ता था। पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है और जल्द ही इस घटना के पीछे की वजहों का खुलासा होने की उम्मीद है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H