अनमोल मिश्रा, सतना. विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मिशन स्कूल के बाहर धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर धर्मांतरण सहित अवैध गतिविधियों का आरोप लगाया है. साथ ही कार्यकर्ताओं ने एसडीएम रघुराजनगर सहित सीएसपी की मौजूदगी में ज्ञापन सौंपा. यह मामला छात्रा की मौत जुड़ा हुआ है.

दरअसल, बराकला स्थित सेंट क्लारेट स्कूल के हॉस्टल में असम की रहने वाली एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इस मामले में बजरंग दल के प्रांत संयोजक यतेंद्र पाठक ने कहा कि अवैध तरीके से हिंदू लड़कियों को लाकर और उनका उपयोग कर उनका शोषण करने के बाद उन्हें जान से मार दिया जाता है.

इसे भी पढ़ें- मिशनरी हॉस्टल में नाबालिग की संदिग्ध परिस्थिति में मौत: फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, जांच शुरू

हिंदू संगठन ने लगाया ये आरोप

उन्होंने कहा कि असम, अरुणाचल और केरल से हिंदू लड़कियों को पढ़ाई के नाम पर लाया जाता है और उनका धर्मांतरण करवा दिया जाता है. अगर इस दौरान लड़कियों के द्वारा जुबान खोलने की कोशिश की गई या फिर किसी से बताने या फिर घर जाने का प्रयास किया गया तो उनकी हत्याएं कर दी जाती हैं. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने ऐसे लोगों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

माता-पिता के आने के बाद होगा पीएम

रघुराजनगर ग्रामीण एसडीएम एलआर जांगड़े का कहना है कि मृतिका के माता-पिता के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं सीएसपी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पीएम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

एलआर जांगड़े- SDM

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H