अनमोल मिश्रा, सतना। आजादी के 78 साल बाद भी कुछ गांव ऐसे हैं जहां की जिंदगी अब भी संघर्ष और बेबसी की कहानी कहती है। मध्यप्रदेश के चित्रकूट नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 15, यानी थर पहाड़ गांव, इसकी जिंदा मिसाल है। यहां सड़क न होने की वजह से गांववाले आज भी मरीजों को झोली में लादकर या कंधों पर उठाकर अस्पताल पहुंचाने को मजबूर हैं। 

एंबुलेंस नहीं पहुंची तो नानी को कंधे पर लादकर पथरीले रास्तों से अस्पताल पहुंचा नाती

हाल ही में गांव की बुज़ुर्ग महिला राजकली, पत्नी स्व. रमेश्वर सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ गई। गांव में सड़क न होने के कारण एम्बुलेंस नहीं पहुंच सकी। ऐसे में उनका नाती महेंद्र सिंह उन्हें कई किलोमीटर तक कंधे पर लादकर पथरीले रास्तों से अस्पताल पहुंचा। यह रास्ता इतना कठिन है कि हर कदम पर जान का खतरा बना रहता है, लेकिन विकल्प न होने के कारण महेंद्र को यह जोखिम उठाना पड़ा।

गर्भवती को कपड़े की झोली में लेकर अस्पताल ले गए परिजन

इसी गांव की शोभा मवासी को जब प्रसव पीड़ा हुई तो हालात और बदतर हो गए। गांव में सड़क नहीं होने की वजह से परिजन उन्हें कपड़े की झोली में डालकर अस्पताल तक ले गए। यह दृश्य किसी फिल्म का नहीं, बल्कि सिस्टम की असलियत बयां करता है।

कई बार अधिकारियों से लगा चुके गुहार 

गांववालों का कहना है कि उन्होंने कई बार कलेक्टर और अन्य अधिकारियों से गुहार लगाई। खुद कलेक्टर ने गांव का निरीक्षण कर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया था, लेकिन महीनों बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। लोग अब आश्वासन नहीं, असली समाधान चाहते हैं।

कई सुविधाओं से वंचित हैं ग्रामीण 

थर पहाड़ गांव सिर्फ सड़क नहीं, बल्कि स्वास्थ्य केंद्र, पीने का पानी, और शौचालय जैसी जरूरी सुविधाओं से भी वंचित है। यहां के लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी एक जंग जैसी है, जहां हर दिन किसी ना किसी चुनौती से लड़ना पड़ता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H