अनमोल मिश्रा, सतना. नागौद थाना पुलिस ने एक फर्जी SI को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने फर्जी एसआई को दुष्कर्म आरोपी की मां से 2 लाख रुपये लेते हुए अरेस्ट किया है. वह दुष्कर्म आरोपी को जेल से छुड़ाने और सजा से बचाने के एवज में पैसे मांगे थे. पुलिस ने युवक के पास से नकली आईडी कार्ड बरामद किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछाताछ शुरू कर दी है.

दरअसल, तुर्कहा गांव का अतुल गौतम जेल में है. रविवार को आरोपी कृपाशंकर मिश्रा उर्फ पप्पू आरोपी के घर पैसे लेने घर पहुंचा. इसके बाद आरोपी के मां ने इसकी जानकारी अपने दूसरे बेटे अमन गौमत को दिया. फिर अमन डायल-100 को लेकर घर पहुंचा और पुलिसकर्मियों ने कृपाशंकर को पैसे लेते धर दबोचा. बताया जा रहा है कि आरोपी का भाई पंकज मिश्रा हेड कांस्टेबल के तौर पर पदस्थ है.

बता दें कि 20 जनवरी को 15 वर्षीय किशोरी ने अतुल के खिलाफ छेड़छाड़, बलात्कार, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिस पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने अतुल को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया था. वह अभी सतना केन्द्रीय जेल में बंद है. 21 जनवरी को अतुल के माता पिता सिविल लाइन थाने गए थे, तभी एक व्यक्ति उसके घर तुर्कहा पहुंचा था.

उसने अपना परिचय पप्पू मिश्रा बताया और खुद को सीआईडी पुलिस का एसआई होना बताते हुए तीन जिले का अधिकारी होना बताया. अतुल की मां को झांसा देते हुए कहा कि मैं तुम्हारे बच्चे को छुड़वा लूंगा, मुझे 2 लाख रुपये दे दो. मुझे यह रुपये अधिकारियों को देने पड़ेंगे. लेकिन उससे पहले असली पुलिस ने उसे धर दबोचा. फिलहाल, पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H