अनमोल मिश्रा, सतना. जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां जंगल में लापता सगे भाइयों का फांसी के फंदे पर लटका कंकाल में मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल को अस्पताल भिजवाया.
बता दें कि दोनों भाइयों का कंकाल चित्रकूट थाना क्षेत्र गुप्त गोदावरी मोड के पास जंगल में मिला है. बताया जा रहा है कि दोनों 28 जनवरी से लापता थे. 31 जनवरी को परिजनों ने कोलगवां थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बुधवार को दोनों का कंकाल मिला है. परिजनों ने कंकाल पर लिपटे कपड़ों से जितेंद्र यादव और वीरेंद्र यादव की पहचान की. जो कि नई बस्ती के रहने वाले थे.
इसे भी पढ़ें- ऐसी भी क्या दुश्मनी… डॉग और उसके 4 पिल्लों को बेरहमी से मार डाला, फुटबॉल की तरह उछालकर पटका, VIDEO देखे खौल उठेगा खून
पुलिस ने दोनों भाइयों के कंकाल को कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवा दिया है. फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं इस घटना के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल, पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह आत्महत्या या हत्या. वहीं चित्रकूट एसडीओपी रोहित राठौर ने बताया कि सूचना के आधार पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद कुछ कहा जा सकता है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस नेता के भाई की हत्या: पंचायत भवन में मिला शव, दो दिन पहले घर से दवा लेने निकला था
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें