सतना। यूं तो देशभर के विधायक से लेकर मंत्री इतनी कड़ी सिक्योरिटी में होते हैं कि उनके कार्यक्रम के दौरान कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता। लेकिन मध्य प्रदेश में मधुमक्खियों ने सारे सुरक्षा को भेद कर एक महिला राज्यमंत्री पर अटैक कर दिया। हैरान करने वाला मामला प्रदेश के सतना जिले से सामने आया है, जहां आज शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री  प्रतिमा बागरी पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। जिसके बाद जान बचाकर उन्हें भागना पड़ा।

नहर में मिली ‘कातिल’ कार का खुला राज: इसी गाड़ी के एक्सीडेंट से कथावाचक की हुई थी मौत, अब तक 4 लोगों को बेचा जा चुका है खूनी वाहन

शहीद स्मृति पार्क के भूमि पूजन में आई थीं राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी

दरअसल, जिले के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सिविल लाइन पुराना थाना के पास शहीद स्मृति पार्क का निर्माण किया जाना है। इसी कड़ी में आज भूमि पूजन समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें शामिल होने के लिए राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी समेत कई नेता और अधिकारी पहुंचे थे।

बेटियों को 30 हजार रुपए दे रही सरकार, जानिए कैसे मिलेगा योजना का लाभ

कार्यक्रम से पहले मधुमक्खियों का हमला 

कार्यक्रम शुरू होने जा रहा था। लेकिन उससे कुछ देर पहले ही पास के पेड़ पर मौजूद मधुमक्खियों ने लोगों पर हमला कर दिया। मंत्री प्रतिमा बागरी समेत कई लोग इसका शिकार हो गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहां मौजूद अफसर भी अपनी जान बचाकर भागने लगे।

नेपा मिल श्रमिक संघ चुनाव स्थगित: इलेक्शन से पहले हुआ हंगामा, मतदान पेटियों को उठाकर फेंका, अब इस दिन होगी वोटिंग

कार्यक्रम स्थल में हुआ बदलाव

इस घटना के बाद सुरक्षा को देखते हुए कार्यक्रम स्थल में बदलाव कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ऑफिस के अंदर प्रोग्राम हुआ। दरअसल, सिविल लाइन थाना के सामने पीपल के पेड़ में लंबे समय से मधुमक्खियों का छत्ता लगा हुआ है जिस पर आयोजकों ने ध्यान नहीं दिया। अब इस घटना के बाद क्या किसी जिम्मेदार पर कार्रवाई की जाएगी या नहीं, यह देखने वाला विषय है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H