अनमोल मिश्रा, सतना. अनुसूचित जन जाति पोस्ट मेट्रिक छात्रावास में अनियमितताओं को लेकर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. बीती देर रात छात्र कलेक्टर बंगले के सामने धरने पर बैठ गए. उनका आरोप है कि हॉस्टल अधीक्षक और कर्मचारी उन्हें दूषित भोजन परोस रहे है. विरोध करने पर उन्हें प्रताड़ित किया जाता है.
बता दें कि 28 मार्च को 40 आदिवासी छात्रावास के छात्रों ने दूषित भोजन और अधीक्षक की प्रताड़ना से तंग आकर कलेक्टर बंगले के बाहर धरना दे दिया था. जिस पर एसडीएम की समझाइश के बाद मामल शांत हुआ था और मामले में आदिवासी छात्रावास के अधीक्षक को हटा दिया गया था. वहीं आदिवासी छात्रावास के छात्रों का मामला शांत हुआ था कि अब एससी पोस्ट्र मेट्रिक छात्रावास के छात्र अपनी समस्या लेकर शनिवार की रात ग्यारह बजे कलेक्टर बंगले के बाहर धरने पर बैठ गए.
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीएम राहुल सिलाड़िया और पुलिस टीम पहुंची. एसडीएम ने छात्रों की कलेक्टर से बात कराई. कलेक्टर ने उन्हें समझाइश दी. इतना ही नहीं उन्हें जबरन उठाने की कवायद भी की गई, लेकिन छात्र डटे रहे. जिनका देर रात तक धरना जारी रहा. एसडीएम ने सुबह छात्रावास जाकर जांच करके कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तब जाकर मामला शांत हुआ.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें